Demo Site

Friday, June 11, 2010

अब बिंग की तरह गूगल में भी लगाइए तस्वीरें


अब आप अपने गूगल सर्च पेज के बैकग्राउंड में बिंग की ही तरह तस्वीरें लगा सकते है वो भी अपनी पसंद की इससे
आपका सर्च पेज होगा थोडा और आकर्षक ।

ऐसा करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए और एक पिकासा अकाउंट जिसमें आप वो फोटो अपलोड कर लें जिसे आप बैक ग्राउंड में लगाना चाहते है और JPEG, TIFF, BMP, PSD, RAW format की 800X600 आकार या उससे बड़ी एक फोटो होनी चाहिए । अगर आप ब्लोगर हैं तो अपनी पिकासा गैलरी से पहले अपलोड की हुए फोटो का भी उपयोग कर सकते हैं

गूगल में अपनी पसंद की फोटो दिखाने के लिए
सबसे पहले गूगल सर्च पेज पर जाएँ ।
अब अपने गूगल अकाउंट पर लोगिन करें ।
अब अपने सर्च पेज पर बाईं ओर सबसे नीचे Change Background Image विकल्प पर क्लिक करें ।
Picasa photo albums से अपनी पसंद की फोटो चुनकर Select button पर क्लिक करें अब आपका नया सर्च पेज तैयार है ।

0 comments:

Post a Comment