Demo Site

Saturday, July 24, 2010

अपने ब्लॉग के कमेन्ट ईमेल से प्राप्त करें .


आप अपने ब्लॉग के कमेन्ट ईमेल से भी प्राप्त कर सकते हैं ब्लोगर आपको ये सुविधा भी उपलब्ध कराता है वो भी बड़ी आसानी से

इसके लिए ।

ब्लोगर अकाउंट में लोगिन करें
डैशबोर्ड में Settings पर क्लिक करें

अब Comments टैब पर क्लिक करें




अब पेज में सबसे नीचे आपको Comment Notification Address लिखा दिखाई देगा ।

इसके सामने के बॉक्स में आप वो ईमेल एड्रेस डाल दें जिस पर आप कमेन्ट प्राप्त करना चाहते हैं । जैसे blog@gmail.com फिर पर Save Settings क्लिक कर सुरक्षित करें ।

अब आप अपने ब्लॉग के कमेन्ट ईमेल से प्राप्त कर सकेंगे ।

160 अक्षरों के SMS भेजे इंटरनेट से


इंटरनेट से भारत के मोबाइल फोन्स पर sms भेजने की यूँ तो ढेरो साइट्स है जैसे
way2sms, 160by2, sms7.in और भी बहुत से पर ये आपको 140 अक्षरों के sms ही भेजने देते हैं ।

freesms8.com एक ऐसी साईट है जो अक्षर के sms की सुविधा देती है पर इसमें भी अब काफी विज्ञापन है और मैसेज भी देर से पहुँचते हैं ।
एक नयी वेबसाइट जिससे आप पूरे 160 अक्षरों के sms भेज सकते हैं वो भी मुफ्त ।
इसमें अन्य वेबसाइट्स की तरह सभी मुख्य सुविधाएँ है जैसे ग्रुप मैसेज और बाद में मैसेज भेजना ।

इसमें अन्य वेबसाइट्स की तरह आपका नंबर सेंडर के रूप में न जाकर वेबसाईट का नंबर ही रहता है इसे आप खूबी भी कह सकते हैं और खराबी भी ।
इसमें रजिस्टर करें और पूरे भारत में कहीं भी कितने भी sms मुफ्त में भेजे ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें .

एयरटेल पर फेसबुक का प्रयोग अब मुफ्त



एयरटेल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी अब वो अपने मोबाइल पर फेसबुक का असीमित मुफ्त प्रयोग कर सकते हैं ।
इस सुविधा के लिए आपको बस एक sms भेजकर इस सेवा को शुरू करना होगा

इसके लिए आपको फेसबुक का मोबाइल वर्जन का पता m.facebook.com अपने मोबाइल पर प्रयोग करना होगा ।

आप 'FACEBOOK' टाइप करके 54321 पर sms भेज कर इसे शुरू कर सकते हैं ।

मोबाइल फेसबुक अभी हिंदी और अंग्रेजी भाषाओ में ही उपलब्ध है जल्द ही ये पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल मलयालम आदि भाषाओ में भी उपलब्ध होगी ।


ध्यान रखे ये मुफ्त सेवा सिर्फ 31 अगस्त 2010 तक ही है

फोटो से बनाइये विडियो


अपनी तस्वीरों को बदलिए विडियो में और साथ ही अपनी पसंद के गाने भी उस विडियो में लगा सकते हैं ।
एक मुफ्त औजार जिसमे आप अपनी यात्रा या शादी के फोटो अल्बम को एक विडियो के रूप में बदल सकते हैं वो भी हर तस्वीर के बदलने के अलग अलग प्रभावों और अपनी पसंद के गाने के साथ ।

इसमें आप फोटो फाइल के साथ साथ विडियो फाइल भी प्रयोग कर सकते है ।
इस औजार का आकार है सिर्फ 13 एमबी ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है


इसके उपयोग की अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करें (ये जानकारी अंग्रेजी भाषा में है )

वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं जाँचिये ऑनलाइन



एक ऑनलाइन सेवा जो आपको किसी वेबसाइट के बारे में जानकारी देती है की वो वायरस और मालवेयर से सुरक्षित है या नहीं ।

एक वेबसाइट जहाँ आप किसी भी वेबसाइट का पता टाइप कर जान सकते हैं वो आपके कंप्यूटर को नुक्सान तो नहीं पहुंचाएगा ।

मैंने कुछ साइट्स जाँची है जो मुझे पहले से पता था की खतरनाक है और इसके नतीजे सही मिलें है ।
आप भी अपनी रोजाना प्रयोग की जाने वाली साइट्स और ब्लॉग के पते स्कैन कर लें ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें

अपने ड्राइव आइकन को बनायें विस्टा जैसा



अब अपने विंडोज एक्सपी के ड्राइव आइकन्स को दीजिये विंडोज विस्टा के ड्राइव आइकन जैसा आकर्षक रूप ।
इस छोटे और मुफ्त औजार से कोई अतिरिक्त सेटिंग करने की जरुरत भी नहीं बस इस टूल को इन्स्टाल कीजिये और आपके कंप्यूटर आइकन को बेहतर बनाइये ।

सिर्फ 133 केबी आकार का मुफ्त औजार ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

रंगीन डॉस कमांड प्रोम्प्ट



अगर आप अपने कंप्यूटर पर पुराने काले सफ़ेद DOS कमांड विंडो से ऊब चुके है तो ये रंगीन कमांड प्रोम्प्ट विंडो आपके लिए ।
ये वैसे ही और वही सारे काम करेगा जो आपका पुराना DOS कमांड प्रोम्प्ट करता है बस थोड़े आकर्षक रंगीन रूप में ।

सिर्फ 76 केबी का पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

पूरे ड्राइव को कॉपी करें


अगर आप अपने डिस्क ड्राइव के पार्टीशन या फिर फिर डिस्क को ही कॉपी करके अन्य ड्राइव या पार्टीशन में ले जाना चाहते है तो ये टूल आपकी मदद करेगा ।
ये काम आप कॉपी पेस्ट करके भी कर सकते हैं पर ये औजार ज्यादा तेज और सुरक्षित रूप से आपका डाटा अन्य ड्राइव या पार्टीशन तक पहुंचा देता है ।

सिर्फ 5 एमबी का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

एमपीथ्री काटने जोड़ने का औजार



एमपीथ्री फाइल्स को काटने जोड़ने का छोटा और आसान औजार ।
इसमें एमपीथ्री फाइल को आकार, समय या अपनी इच्छानुसार जैसे चाहे काट सकते हैं । ये 4 जीबी आकार तक की एमपीथ्री फाइल को जोड़ या काट सकता है । किसी भी एमपीथ्री फाइल को जोड़ने में सक्षम, ड्रेग ड्रॉप सुविधा के साथ ।


अन्य एमपीथ्री कटर से ज्यादा विकल्प फिर भी आकर में छोटा
एक उपयोगी औजार सिर्फ 1.17 एमबी आकार का ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है

नया Unlocker 1.9.0




लॉक्ड और प्रोटेक्टेड फाइल्स फोल्डर को डिलीट करने का एक छोटा और आसान उपाय विशेषकर वायरस और स्पायवेयर को मैनुअली डिलीट करने में बेहद उपयोगी मुफ्त औजार का नया संस्करण Unlocker 1.9.0

फाइल फोल्डर डिलीट करते समय आने वाले एरर मैसेज जैसे
  • Cannot delete folder: It is being used by another person or program
  • Cannot delete file: Access is denied
  • There has been a sharing violation.
  • The source or destination file may be in use.
  • The file is in use by another program or user.
  • Make sure the disk is not full or write-protected and that the file is not currently in use.
इन जैसे एरर मैसेज आने पर भी आप राईट क्लिक कर मेनू में Unlocker विकल्प चुनकर फाइल फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं ।

ये सिर्फ 992 केबी का मुफ्त औजार है पर चूँकि ये मुफ्त है इस प्रोग्राम के साथ Bing Toolbar और Ebay भी सम्मिलित है तो इसे इन्स्टाल करते समय इन विकल्पों को न चुने ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

विंडोज 7 इंस्टाल करें पेन ड्राइव से


एक छोटा और आसान टूल जिससे आप अपने पेन ड्राइव से भी अपने कंप्यूटर पर विंडोज 7 इंस्टाल कर पायेंगे ।
ये विशेषकर नए छोटे आईडिया पैड लैपटॉप जिनमे सीडी ड्राइव नहीं होती है उनमे और अगर आपके कंप्यूटर में डीवीडी ड्राइव न हो या काम नहीं कर रही हो तो नया विंडोज सेवन इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।

अब किसी ऐसे कंप्यूटर में जिसमे डीवीडी ड्राइव लगी हो इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल करें ।

अब विंडोज सेवन की डीवीडी ड्राइव में लगायें और वो पेन ड्राइव भी जिसमे आप विंडोज 7 रखना चाहते हैं (ध्यान रखें की पेन ड्राइव 4 जीबी या इससे ज्यादा क्षमता की हो क्यूंकि विंडोज 7 की फाइल्स 2 जीबी से अधिक ही होती हैं ) फिर इस टूल को शुरू करें

ऊपर दिए चित्र के अनुसार Select Files बटन पर क्लिक करें ।

अब अपने डीवीडी ड्राइव जिसमे विंडोज सेवन की डीवीडी लगी है उसे चुन लें ।


कुछ इस तरह से आपके कंप्यूटर पर ड्राइव का नाम अलग हो सकता है ।

अब आपसे वो पेन ड्राइव चुनने पूछा जायेगा

इस तरह से इसमें अपनी ड्राइव चुन लें अब Next बटन पर क्लिक करें ।
आपके कंप्यूटर और विंडोज 7 वर्जन के अनुसार प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है पर आम तौर पर जैसा ऊपर बताया गया है उसी तरह होगी ।
आपका बूटेबल विंडोज 7 पेन ड्राइव में तैयार है अब आप कंप्यूटर को यूएसबी ड्राइव से बूट करके विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते हैं ।

ध्यान रखें इस टूल के उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर में Microsoft .NET Framework 4 इंस्टाल होना चाहिए ।


इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 89 केबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें