Friday, June 11, 2010
नकली एंटी वायरस हटाने का मुफ्त औजार
इन्टरनेट पर अनेक साइट्स ऐसी है जो पहले आपको डराती है की आपके कंप्यूटर पर फलां फलां वायरस का हमला हुआ है और उसे हटाने के लिए ये मुफ्त एंटी वायरस इंस्टाल कीजिये,
पर वास्तव में वो scareware होते है जो आपके क्रेडिट कार्ड और अन्य जानकारियां चुरा लेते है ।
सिर्फ़ 83 केबी का ये एक ऐसा टूल है जो आपके कंप्यूटर में नकली एंटी वायरस को ढूंढ कर उन्हें अन इंस्टाल करता है ।
इससे इन प्रोग्राम्स को हटाया जा सकता है -
- Cyber Security
- Alpha Antivirus
- Braviax
- Windows Police Pro
- Antivirus Pro 2010
- PC Antispyware 2010
- FraudTool.MalwareProtector.d
- Winshield2009.com
- Green AV
- Windows Protection Suite
- Total Security 2009
- Windows System Suite
- Antivirus BEST
- System Security
- Personal Antivirus
- System Security 2009
- Malware Doctor
- Antivirus System Pro
- WinPC Defender
- Anti-Virus-1
- Spyware Guard 2008
- System Guard 2009
- Antivirus 2009
- Antivirus 2010
- Antivirus Pro 2009
- Antivirus 360 and
- MS Antispyware 2009
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
नया वर्जन : एंटी वायरस Avira AntiVir Personal 9.0.0.415
मुफ्त में उपलब्ध सबसे अच्छे एंटी वायरस में से एक Avira का नया संस्करण । अपने सिस्टम को अपडेट और सुरक्षित रखिये ।
मुफ्त में एंटी वायरस की खोज है तो ये आपके लिए उपयोगी होगा , ३० एमबी का औजार ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
फाइल और फोल्डर lock करें
एक छोटा और मुफ्त टूल आपके जरुरी फाइल और फोल्डर की सुरक्षा के लिए ।
इस टूल के उपयोग से आपके फाइल/फोल्डर को कोई नही खोल पायेगा आप इसमे फाइल/फोल्डर को छुपा भी सकते हैं और ऐसा भी सुविधा है की कोई आपके फाइल/फोल्डर को डिलीट भी न कर सके ।
सबसे पहले आप इसमे पासवर्ड डाल दें ताकि सिर्फ़ आप ही इसका उपयोग कर सकें । ये पासवर्ड खोला जा सकता है पर ऐसा बहुत कम लोग ही कर पाते है (मैं भी कर लेता हूँ ) ।
चलने में आसान बस फाइल को सेलेक्ट करे आप्शन दे की उसे कितना सुरक्षित करना चाहते है बस आपका फाइल/फोल्डर सुरक्षित है । सिर्फ़ 300 केबी का उपयोगी औज़ार ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
नया AVG Anti-Virus Free Edition 9.0.790
मुफ्त में उपलब्ध सबसे अच्छे एंटी वायरस/एंटी स्पाय वेयर सोफ्ट्वेयरस में से एक सबसे अच्छे AVG Anti-Virus का नया संस्करण । सुरक्षित कंप्यूटर और इंटरनेट सर्फिंग के लिए एक जरुरी औजार ।
Windows 7, Windows Vista और Windows XP तीनो में उपयोग के योग्य ।
79.17 एमबी का औजार ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
पेन ड्राइव से फैलने वाले वायरस से बचने का एक उपाय
अभी पेन ड्राइव से वायरस और स्पायवेयर एक से दुसरे कंप्यूटर में फैलते हैं । इन्हें रोकने के लिए एक अच्छा एंटी वायरस प्रोग्राम तो जरुरी है ही पर एक उपाय और कर रखें ।
पेन ड्राइव से अधिकतर वायरस और स्पाइवेयर ऑटो रन फाइल के द्वारा ही आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल होते है जैसे ही आपने पेन ड्राइव लगाई ऑटो रन आप्शन के जरिये ये अपने आप ही आपके कंप्यूटर में आ जायेंगे ।
इनसे बचने के लिए आप अपने कंप्यूटर पर रिमुवेबल मीडिया के लिए ऑटो रन आप्शन डिसेबल कर दें ।
इससे आपको अपनी पेन ड्राइव का डाटा my computer पर जाकर देखने की तकलीफ उठानी होगी पर आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहेगा ।
ऑटो रन आप्शन करने में छोटा औजार आपकी मदद करेगा वैसे तो इसके कई सारे उपयोग है पर अभी ऑटो रन डिसेबल करने के बारे में जान लें ।
इस प्रोग्राम को इन्स्टाल करें
अब All Programs > Powertoys For Windows Xp > Tweak UI
पर जाकर इसे शुरू करें ।
अब My Computer > Auto Play >Types पर क्लिक करें
दाई ओर Enable Autoplay For Removable Drives आप्शन को अनचेक कर दें ।
Apply पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सेव करे ।
सिर्फ 147 केबी का है ये औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
ध्यान रखें की ये औजार सिर्फ विंडोज एक्सपी के ही लिए है ।
अपने कंप्यूटर के ड्राइव को छुपायें
अगर आप अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ये एक और टूल जो आपके ड्राइव को अन्य उपयोगकर्ताओं से छुपा देगा ताकि उस ड्राइव के डाटा तक सिर्फ आपकी ही पहुँच रहे ।
इसमें आप एक या सभी ड्राइव को छुपा सकते है बस उन ड्राइव को चुनिए जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं और एक क्लिक से उन्हें अन्य उपयोगकर्ताओ से छुपा दीजिये ।
इस प्रोग्राम में पासवर्ड की सुविधा भी है ताकि इस प्रोग्राम के उपयोग से किसी ड्राइव को छुपाना या दिखाना सिर्फ आपके नियंत्रण में हो ।
ऐसा ही काम के द्वारा भी किया जा सकता है पर उसे हटाया भी से जा सकता पासवर्ड से सुरक्षित होने के कारण यह प्रोग्राम ज्यादा उपयोगी है ।
मुफ्त 4.62 एमबी आकार का औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
अब बिंग की तरह गूगल में भी लगाइए तस्वीरें
अब आप अपने गूगल सर्च पेज के बैकग्राउंड में बिंग की ही तरह तस्वीरें लगा सकते है वो भी अपनी पसंद की इससे
आपका सर्च पेज होगा थोडा और आकर्षक ।
ऐसा करने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए और एक पिकासा अकाउंट जिसमें आप वो फोटो अपलोड कर लें जिसे आप बैक ग्राउंड में लगाना चाहते है और JPEG, TIFF, BMP, PSD, RAW format की 800X600 आकार या उससे बड़ी एक फोटो होनी चाहिए । अगर आप ब्लोगर हैं तो अपनी पिकासा गैलरी से पहले अपलोड की हुए फोटो का भी उपयोग कर सकते हैं
गूगल में अपनी पसंद की फोटो दिखाने के लिए
सबसे पहले गूगल सर्च पेज पर जाएँ ।
अब अपने गूगल अकाउंट पर लोगिन करें ।
अब अपने सर्च पेज पर बाईं ओर सबसे नीचे Change Background Image विकल्प पर क्लिक करें ।
Picasa photo albums से अपनी पसंद की फोटो चुनकर Select button पर क्लिक करें अब आपका नया सर्च पेज तैयार है ।
Thursday, June 10, 2010
अपने माउस और कीबोर्ड को लॉक करें
अगर आपको अपना कंप्यूटर छोड़कर थोड़े या ज्यादा समय के लिए जाना पड़ता है और आप चाहते हैं कि आपके पीछे कोई आपके कंप्यूटर का उपयोग ना करे तो एक आसान और मुफ्त औजार आपके लिए ।
इसके उपयोग से आप दायें बाएं या बीच के माउस बटन या सभी को लॉक कर सकते हैं ।
कीबोर्ड लाक करने के भी चार विकल्प है चुनने के लिए ।
इसमें आप अपनी पसंद का पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे आप ही इसका उपयोग कर सकें ।
सिर्फ 754 केबी का मुफ्त औजार ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)