Demo Site

Wednesday, April 14, 2010

ब्लॉग के लेख ईमेल से प्राप्त करने feedburner का उपयोग कैसे करें



FeedBurner से ईमेल के द्वारा किसी ब्लॉग के लेख को प्राप्त करना एक आसान और सुविधाजनक उपाय है ।
और इसकी प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है पर मुझ जैसे कुछ ब्लॉगर ये नहीं कर पाते है और उन्हें ईमेल के द्वारा लेख प्राप्त नहीं होते है ।
अधूरी प्रक्रिया के कारण ब्लॉग लेखक के FeedBurner account में Unverified Subscriber के रूप में उनका ईमेल पता रहता है । मेरे ही अकाउंट में ऐसे की संख्या करीब 40 है इसका मतलब 40 पाठक लेख से वंचित हो रहे हैं ।



ब्लॉग के लेख ईमेल से प्राप्त करने feedburner का उपयोग करने के लिए
ब्लॉग में दिए में अपना ईमेल पता भरिये जिस पर आप लेख प्राप्त करना चाहते हो ।
कुछ इस तरह
अब बटन पर क्लिक करें ।

एक नयी विंडो खुलेगी कुछ इस तरह से




यहाँ पर आपको एक कन्फर्मेशन कोड डालने कहा जायेगा ये कोड हर बार अलग अलग होगा वैसा ही जैसा आप ईमेल बनाते समय भरते है । कोड बॉक्स में भरकर Complete Subscription Request पर क्लिक कर दे और इस विंडो को बंद कर दें ।

अब अपने ईमेल अकाउंट को ओपन करिए वहां पर आपको FeedBurner की ओर से एक ईमेल प्राप्त होगी जो आपके ईमेल पते के कन्फर्मेशन के लिए होगी उसे खोलने पर इस तरह दिखाई देगी । (इसी चरण को पूरा ना करने से ही लेख ईमेल से प्राप्त नहीं होते )


अब यहाँ दिए लिंक पर क्लिक कर Email Subscription Request को स्वीकार कर लें ।

इस लिंक पर क्लिक करने से एक पुष्टि का सन्देश आएगा



गूगल ने जीमेल पर नयी सोशल नेटवर्किंग सेवा buzz शुरू की है ।
आप अगर इसका उपयोग नहीं करना चाहते तो

अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करिए
अगर आपके साइड बार में buzz दिखाई दे रहा है इसका मतलब ये सेवा सक्रिय है ।
जीमेल के पेज में सबसे नीचे तक स्क्रोल कीजिये

अब 'Turn OFF Buzz' पर क्लिक कीजिये (चित्र देखें )
आपके जीमेल पर buzz सेवा बंद हो जाएगी

Monday, April 12, 2010


अभी ऐसा बहुत देखने मिल रहा है कि डेस्कटॉप आइकन्स एक नीली पट्टी के रूप में दिखाई देने लगते हैं ।
वैसे ये कोई समस्या नहीं है पर फिर भी अगर इसे आप हटाना चाहे तो इसका तरीका यहाँ दिया जा रहा है ।
My Computer आइकन पर राईट क्लिक करें और सबसे नीचे Properties विकल्प पर क्लिक करें ।
अब नए खुले विंडो में Advanced टैब पर क्लिक करें ।
अब Performance खंड में Settings पर क्लिक करें ।
अब खुले विंडो में Visual Effects टैब में Custom पर क्लिक करें ।
यहाँ पर "Use drop shadows for icon labels on the desktop" आप्शन के सामने बॉक्स पर क्लिक कर इस आप्शन को सक्रिय कर दें ।
OK पर क्लिक कर सुरक्षित करें ।
अब आपके डेस्कटॉप पर नीली पट्टी दिखाई नहीं देगी

Saturday, April 10, 2010

कुछ चीजे जो आप न जानते हों की गूगल कर सकता है


5 ऐसी सुविधाएँ जो गूगल आपको देता है पर शायद आप इसके बारे में जानते हो शायद ना जानते हो ।
1. अवांछित खोज परिणामो को हटायें



अगर आप कोई खोज कर रहे है पर आप नहीं चाहते की गूगल परिणामो में किसी विशेष परिणाम को छोड़कर अन्य परिणाम दिखाए तो आप ऐसा कर सकते हैजैसे आप “Harry Potter review” की खोज कर रहे है और आप नहीं चाहते की खोज परिणाम में movie से सम्बंधित पेज भी दिखाई जाये तो इसके लिए आपको गूगल में ये टाइप करना होगाHarry Potter review-movie
ये ऋण (-) का चिन्ह गूगल में movie से सम्बंधित पेजों को अलग कर अन्य परिणाम आपके लिए उपलब्ध करा देगा ।
2- गूगल को कैलकुलेटर की तरह उपयोग करें



आप एक उन्नत की तरह भी अपने गूगल का उपयोग कर सकते है गणित के समीकरण सर्च बॉक्स में डालिए और उसके उत्तर गूगल आपके लिए ढूंढ देगा ।

3 शब्दकोष और परिभाषा


वैसे तो गूगल की शब्दकोष सेवा आ ही गई है पर आप गूगल का उपयोग परिभाषा सहित सब्दकोश प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने वांछित शब्द के पहले “define:” लगाना होगाजैसे यदि आप की खोज करना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में टाइप करें define: software और आपको गूगल से परिणाम प्राप्त हो जायेंगे ।

Friday, April 9, 2010

4 किसी एक विशेष साईट में ही खोज करें



आप अगर किसी एक विशेष साईट में कुछ ढूंढना चाहते है तो यह भी गूगल के द्वारा किया जा सकता
हैइसके लिए जो आप ढूंढना चाहते है और जिस वेबसाइट में उसके बीच में “site:” टाइप करना होगाजैसे आपको torrent से सम्बंधित filehippo.com जानकारी में ढूंढनी है तो टाइप करें torrent site: filehippo.com ।